शासन ने निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया है। बावजूद इसके संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के कारण लोगों की जान सांसत में पड़ी है। सेवराई के धनाड़ी गांव में लटके जर्जर तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। शिकायत के बावजूद तारों को ठीक नहीं किया गया। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान ना होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
तारों की चपेट में आकर पशुओं की हो चुकी मौत
गांव में 440 वोल्ट एलटी तार की ऊंचाई जमीन से महज 4-5 फुट ही रह गई है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। कई बार इसकी जद में आने से पशुओं की मृत्यु भी हो चुकी है। गांव निवासी आनंद मौर्य ने बताया कि जेई तापस कुमार से तार बदलने या मरम्मत करवाने की शिकायत की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वहीं किसानों ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण पंप कैनाल अमौरा भी संचालित नहीं हो रहा है। क्षेत्र की सैकड़ो बीघा फसल पानी के अभाव में सूख रही है।
जेई बोले- जल्द कराई जाएगी तारों की मरम्मत
किसानों का कहना है कि अगर समय से पानी नहीं मिला तो फसल बर्बाद हो जाएगी। वहीं इस संबंध में अवर अभियंता विद्युत तापस कुमार ने बताया कि जल्द ही तार की मरम्मत करा दी जाएगी। उन्हें जमीन से ऊंचा कर बांधा जाएगा। जिससे किसी प्रकार के हादसे की आशंका ना रहे। बिजली सं संबंधित अन्य समस्याएं भी दूर की जाएंगी।