थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने की एडीपीएस एक्ट के तहत अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से कुल 5 हजार कीमत की नशीली दवाओं को भी पुलिस ने सीज किया है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र को मुखबिर से अवैध नशे के कारोबार से जुड़ी लीड मिली ।पुलिस को यह सूचना मिली कि हाजी अशरफ अली पुरानी कचहरी मंगल बाजार के दुकान मे एक महिला किराने की दुकान की आड़ में नशीली दवाईयों के इंजेक्शन, को बेचने के धंधे में लिप्त है। इस महिला के बेचे नशीले इंजेक्शन और सिरिंज से अब तक कई लोगो का जीवन बर्बाद हो चुका है।
पुलिस ने इस लीड पर काम करते हुए ड्रग्स निरीक्षक बीके मौर्या को मोबाईल से सूचना देकर बुलाया। ड्रग्स इंस्पेक्टर मौर्या मौके पर आये उनके सामने दुकान की तलाशी ली गयी तो दुकान के अन्दर रैकों मे छिपाकर रखे गए, इंजेक्शन LEEGESIC 143 शीशी 2ML, एविल – 10 ML 284 शीशी के साथ ही एविल – 2 ML 370 शीशी और निडिल – 940 अदद, के साथ ही सिरिंज–77 अदद बरामद किया गया। पकड़े गए इंजेक्शन को बिना उचित लायसेंस के दुकानदारों को अपनी दुकान पर रखने को लेकर प्रतिबंध है।
आमजन को बेचने की है मनाही
इस पूरे मामले को लेकर एसपी गाजीपुर रोहन पी बोत्रे ने बताया कि सुमित्रा देवी नाम की महिला को रविवार को पुलिस ने पकड़ा है। महिला के पास के ऐसे इंजेक्शन मिले है। जिन्हें काउंटर से बेचने पर मनाही है। महिला के पास से मिले इंजेक्शन को नशे के तौर पर प्रयोग किया जाए तो वह हेरोइन से 60 गुना ज्यादा नशा करता है। एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में गठित टीमें इस मामले का जांच कर रही है। पश्चिम यूपी की कुछ दवा कंपनियों ने इसे सप्लाई किया था। उनसे भी पूछताछ की जाएगी।