कासिमाबाद (Kasimabad) क्षेत्र के सोनवर्षा स्थित कृषि केंद्र परिसर में गंदे नाली का पानी बह रहा है। जिससे कृषि विभाग के कर्मचारियों व किसानों को संक्रामक और बीमारियों के बढ़ने का भय सता रहा है।
कासिमाबाद क्षेत्र स्थित कृषि केंद्र सोनवर्षा परिसर में बाजार में सड़क किनारे बने नाले भर जाने के कारण कृषि केंद्र के प्रमुख गेट से नाली के रिसाव की वजह से गंदगी युक्त पानी परिसर में जा रहा है। जिससे कर्मचारियों और किसानों को केंद्र परिसर में जाने के लिए गंदे व बदबूदार कीचड़ की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कृषि केंद्र परिसर में भरा गंदा पानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले का गंदा पानी परिसर में आने से संक्रामक बीमारी का भय है। जिससे लोगों को कार्य करना मुश्किल हो गया है। जबकि तहसील क्षेत्र का प्रमुख सोनवर्षा कृषि केंद्र होने के कारण दूर-दराज से कृषक अपने कार्यों व बीज लेने के लिए इस केंद्र पर पहुंचते हैं। जहां उन्हें गंदगी युक्त नाले का पानी का सामना करना पड़ता है।
परिसर में गंदगी और बदबू की वजह से बैठाना मुश्किल
कृषि केंद्र प्रभारी का सिद्धू भारद्वाज ने बताया कि इस समस्या को लेकर ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता व ग्राम प्रधान संजय कुशवाहा से अवगत कराया जा चुका है। उसके बावजूद भी कोई अमल नहीं हो रहा है और कृषि केंद्र परिसर में कर्मचारियों और किसानों को बैठना मुश्किल हो गया है।