गाजीपुर जनपद में बारिश होने के बाद जिला अस्पताल की ओपीडी में स्किन संबंधी बीमारियों से ग्रसित मरीज अधिक मिल रहे है। मरीजों को चिकित्सक दवाओं के साथ साफ सफाई के लिए सलाह दे रहे हैं।
जिला अस्पताल में पर्ची काउंटर पर सुबह दस बजे तक लंबी लाइन लग रही है। वहीं नि:शुल्क दवा काउंटर सहित ब्लड जांच के लिए भी मरीजों की भीड़ लग रही है। सोमवार को पर्ची काउंटर से 723 मरीजों ने पर्ची लिया है, इसमें 248 मरीज स्किन संबंधी बीमारियों से ग्रसित मिले है।
इसमें अधिकतर मरीजों में साफ-सफाई में लापरवाही व संक्रमण के कारण फुंसी-फोड़ा व एक्जीमा, खुजली, दाद आदि के मरीज बढ़े हैं। स्किन की डा. प्रतिमा ने बताया कि गर्मी व बरसात के मौसम में वातावरण में नमी रहती है। इससे त्वचा की कोशिकाएं आपस में जुड़ी रहती हैं। लेकिन सर्दियों में ऐसा नहीं होता। ठंड के मौसम में कोशिकाओं में नमी कम हो जाती है, जिससे त्वचा सूखने लगती है और फटने की शिकायत शुरू हो जाती है।
अधिक लापरवाही से त्वचा की ऊपरी के साथ निचली सतह भी प्रभावित होकर धीरे-धीरे सूखने लगती है। ऐसे में त्वचा की परत बाहर निकलने लगती है। बाद में वातावरण में मौजूद जीवाणुओं व गंदगी की वजह से त्वचा में संक्रमण के कारण फुंसी-फोड़ा, एक्जीमा, खुजली आदि स्किन की बीमारी से ग्रसित हैं। इस दौरान स्किन के मरीजों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। स्किन से जुड़ी बीमारियों में बिना चिकित्सकों के सलाह लिए दवाएं नहीं लेनी चाहिए।