आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पूरा देश मना रहा है। इसी कड़ी में आज गाजीपुर के राइफल क्लब में प्रदेश सरकार के आयुष राज्य मत्री दयाशंकर मिश्र ने झंडारोहण किया। इस दौरान जिला अधिकारी के साथ समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी राष्ट्रगीत पर सावधान की मुद्रा में खड़े रहे।
संबोधन में अमृत महोत्सव मनाए जाने का कारण क्या है। उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आज हम सभी को देश के तिरंगे को अपने अपने घरों पर लगाने का मौका मिला है। जो हमें गर्व की अनुभूति करा रहा है। इस मौके पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
देशभक्ति गाने पर ताली बजाकर झूम उठे डीएम
इससे पूर्व जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम एमपी सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खास बात रही कि स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गाने पर किए गए नृत्य से मंत्रमुग्ध हुए जिलाधिकारी ताली बजाते हुए झूमते दिखे। उनके साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी ताली बजाकर डांस कर रहे छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
स्कूलों ने निकाली गई रैली
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर की सड़कों पर विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रभात फेरी और रैली भी निकाली गई। इस दौरान भारत माता की जय के गगनभेदी नारों पूरा शहर गूंज उठा। चारों तरफ लहराते हुए तिरंगे ही नजर आए। जिलाधिकारी कार्यालय के पास तिरंगा से रंगा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।
डीएम कार्यालय की भव्य सजावट को देखने आ रहे लोग सेल्फी प्वाइंट पर पहुंच कर सेल्फी लेना नहीं भूल रहे है। जिला अधिकारी कार्यालय के सामने और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की होड़ मची रही।