हीरो इलेक्ट्रिक ने आज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को चार्ज करने के लिए जियो-बीपी के साथ करार का ऐलान किया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ने इसे लेकर बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को जियो-बीपी के चार्जिंग और बैटरी अदला-बदली नेटवर्क तक पहुंच मिलेगी। यह सुविधा अन्य वाहनों के लिए भी खुली रहेगी।
इसमें कहा गया है कि कंपनियां इसे लेकर में अपने ग्लोबल एक्सपीरियंस का इंडियन मार्केट में इस्तेमाल करेंगी। यह जियो-बीपी पल्स ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग और बैटरी अदला-बदली स्टेशनों को चला रही है। जियो-बीपी पल्स ऐप से ग्राहक आसानी से आसपास के स्टेशनों को खोज सकते हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकते हैं।
नंबर 1 बनी हीरो इलेक्ट्रिक
हीरो इलेक्ट्रिक जुलाई 2022 में बिक्री के मामले में सबको पीछे छोड़ पहले नंबर पर रही। इसकी सेल्स 8,953 यूनिट्स की रही। इस हिसाब से हीरो इलेक्ट्रिक ने 108.05 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की।
इसके अलावा नंबर 2 पर Okinawa रही। कंपनी ने जुलाई 2022 में 8093 यूनिट्स की सेल की। जुलाई 2021 में यह आंकड़ां 2,580 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी ने 213 प्रतिशत की ग्रोथ की है। जून 2022 में सेल्स 6,984 यूनिट्स की रही जो महीने-दर-महीने वृद्धि 16 प्रतिशत की रही।