गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 31 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद मास को शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन ही देवों में प्रथम पूज्यनीय श्रीगणेश का जन्म हुआ था।
गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता की विधिवत पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीगणेश की पूजा करने से सुख-समृद्धि व सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आप भी गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं-
गणेशजी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
ॐ गं गणपतये नमः
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी