बरसात के इस नम वातावरण में संक्रामक बीमारियां तेजी से अपना पांव पसार रही है। बीते चार-पांच दिनों से सैदपुर क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के निजी व सरकारी चिकित्सालयों में पहले से ज्यादा डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं। यूं तो इससे बड़े और बच्चे सभी संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन बच्चों में इसका संक्रमण ज्यादा और गंभीर हो रहा है। जिसके कारण बच्चों को चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज कराने की जरूरत पड़ रही है।
छोटे बच्चों पर डायरिया का प्रकोप है ज्यादा
सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बीते 1 सप्ताह से प्रतिदिन एक दर्जन से ज्यादा डायरिया के मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। जिसमें ज्यादातर मरीज ओपीडी से दवा लेकर घर चले जा रहे हैं। लेकिन आधा दर्जन मरीजों को भर्ती कर इलाज करना पड़ रहा है। भर्ती होने वाले मरीजों में ज्यादातर छोटे बच्चे शामिल हैं। जिनकी डिहाइड्रेशन दूर करने के लिए दवा युक्त पानी की बोतल लगानी पड़ रही है। यही हाल क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में भी देखने को मिल रहा है।
बाल रोग विशेषज्ञ ने बताए बचाव के उपाय
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभय गुप्ता ने बताया कि वर्षा ऋतु का यह समय, संक्रामक बीमारियों के बैक्टीरिया के लिए अनुकूल है। इस समय बड़े और बच्चे सभी को साफ पानी अथवा उबालकर ठंडा किया हुआ पानी उपयोग करना चाहिए। हाथ अच्छे से धोकर ही खाना चाहिए। बाहर के खुले खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। हमेशा ताजा खाना ही खाना चाहिए। उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर ओआरएस के घोल का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही बिना समय गवाएं डॉक्टर की सलाह पर मरीज की दवा प्रारंभ कर देनी चाहिए।