पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के वांछित अभियुक्त को भदौरा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया।
पुलिस को सूचना मिली कि गोवध निवारण अधिनियम का वांछित अभियुक्त विरेन्द्र राम निवासी गांव बड्ढ़ा (नुआंव) जिला कैमूर बिहार रेलवे स्टेशन भदौरा के बाहर सुलभ शौचालय के पास बैठा है।
पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गोवध का वांछित था। पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।