अग्निपथ योजना के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा विरोध-प्रदर्शन की सूचना को लेकर आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट मोड में रही। दिलदारनगर व जमानियां स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने चक्रमण किया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट व जीआरपी के बल कर्मियों संग रेलवे बोर्ड द्वारा सूचना मिली किउत्तरी बिहार एवं पूर्वी बिहार में पुन: अग्निपथ योजना के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है।
इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिलदारनगर व जमानियां सहित अन्य स्टेशनों पर अतिरिक्त बल की तैनाती कर रेलवे स्टेशन परिसर में रूट मार्च किया गया, लेकिन स्थिति सामान्य रही। इस मौके पर उपनिरीक्षक राजीव कुमार व नवीन कुमार आदि पुलिसकर्मी रहे।