तीन माह का बकाया वेतन नहीं मिलने से कार्य नहीं कर रहे मीटर रीडरों के साथ अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार सिंह ने वार्ता कर अगस्त माह में वेतन मिलने का आश्वासन दिया। इसके बाद मीटर रीडरों ने शनिवार से कार्य पर लौटने की बात कही।
अधिशासी अभियंता ने कहा कि मीटर रीडर प्रतिदिन 90 घरों का रीडिंग कर उपभोक्ता को बिल दें ताकि अधिक से अधिक संख्या में बिल जमा हो सके। जिस घर में मीटर बाईपास चल रहा है वहां 200 यूनिट और जहां एसी चल रहा है वहां 500 यूनिट बिजली बिल बनाकर एसडीओ व जेई को रिपोर्ट दें। बताया कि जमानियां डिवीजन में 40 प्रतिशत बिजली की चोरी है। इस चोरी को रोकने के लिए टीम बनाकर कार्य करें।
अधिशासी अभियंता ने निर्देश दिया कि चोरी से बिजली का उपभोग कर रहे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। एसडीओ कमलेश प्रजापति व जेई तापस कुमार को निर्देश दिया कि लाइनमैनों संग गांवों में चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी, मीटर बाईपास व बकाएदारों को पकड़ा जाए। बकायेदारों की लाइन को तब तक नहीं जोड़ा जाय जब तक वह बकाया नहीं जमा कर देते। यहां के उपकेंद्र ओवर लोड में चल रहे हैं। ऐसा बिजली चोरी के कारण है। हर हाल में चोरी रोकनी है।