लट्ठूडीह कोकिलपुरा निवासी महिला की संदिग्ध हाल में मौत से नाराज ग्रामीणों दुबिहा-रसड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने दुर्घटना से मौत बताया है। मंगलवार की रात दस बजे सरस्वती देवी को गांव निवासी महिला लेकर शौच कराने गई थी।
कुछ देर बाद स्वजन को सरस्वती देवी का एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। स्वजन उसे घायलावस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह में पति ने पुलिस को दुर्घटना से मृत्यु की तहरीर दे दी, लेकिन कुछ ही देर बाद स्वजन व ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दुबिहा-रसड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया।
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जमा हटवाया। क्षेत्राधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि मामला एक्सीडेंट का था। संबंधित धारा में मुकदमा लिख दिया गया है।