Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में 25 सवारियों से भरी नाव गंगा में पलटी, 2 की मौत, 5 बच्चे लापता, 5 की हालत गंभीर

यूपी के गाजीपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। 25 लोगों से भरी नाव गंगा की बाढ़ में पलट गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। करीब 10 लोगों को मल्लाहों ने प्रयास करके निकाला। इनमें 5 की हालत गंभीर है। पांच लोग अभी भी लापता हैं। 7-8 लोग तैरकर बाहर आ गए थे। घटना रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहवा गांव में हुई। मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिए हैं।

कई लोगों को मल्लाहों ने बचाया

जानकारी अनुसार, अठहठा गांव में बाढ़ प्रभावित लोगों के आवागमन के लिए प्रशासन ने डीजल की नाव की व्यवस्था कराई है। बुधवार शाम 5:00 बजे बाजार से खरीदारी कर ग्रामीण गांव लौट रहे थे। नाव पर करीब 25 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि नाव की क्षमता सिर्फ 15 लोगों को बैठाने की थी, लेकिन उस पर 25 लोग सवार हो गए। ज्यादा लोग होने के कारण अचानक नाव में पानी भरने लगा और डूब गई। कई लोग खुद तैरकर किनारे आ गए। जबकि कुछ को मल्लाहों ने बाहर निकाला।

ग्रामीणों ने 7 को सीएचसी पहुंचाया

ग्रामीणों ने बताया, "7 को गंभीर हालत में सीएचसी भदौरा ले जाया गया। जहां दो की मौत हो गई। जबकि 5 की हालत गंभीर है। मरने वालों की पहचान अठहठा के शिवशंकर गोड़ (45वर्ष) और नगीना पासवान (60वर्ष) के रूप में हुई है।"

घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी

ग्रामीणों के अनुसार, लापता बच्चों में अनिल पासवान की लड़की(10 वर्ष), छटहा पहलवान का बेटा, डब्लू गोड़ का बेटा, दयाशंकर यादव का बेटा और कमलेश की बेटी शामिल है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। बच्चों की तलाश की गोताखोरों की टीम लगी हुई है। देर शाम शाम तक पांचों बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका था।

सीएम बोले-बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ

मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने डीएम, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तत्काल मौके पर जाने का निर्देश दिया है। आज ही सीएम योगी ने गाजीपुर की बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad