गंगा का बढ़ता जलस्तर गाजीपुर में शुक्रवार सुबह खतरे का निशान पार कर गया। लगातार बढ़ोत्तरी से तटवर्ती गांव में पानी ने दस्तक दे दी है और सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गए हैं। गंगा का जलस्तर 63.280 मीटर पहुंच गया, जो खतरे के निशान 63.105 मीटर से ऊपर है।
गंगा के खतरा बिंदु पार करते ही हडकंप मच गया और पुलिस प्रशासन की टीमों ने गंगा किनारे के इलाकों में मूवमेंट बढ़ा दिया। डीएम के निर्देश पर राजस्व टीम को कैंप करने और हर गतिविधि की सूचना कंट्रोल रूम का देने का निर्देश दिया है।
बता दें कि 23 अगस्त को ढोलपुर डैम से 18,31,587 क्यूसेक और माता टाला डैम से 384,954 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है।
गंगा में शुक्रवार को पांच सेमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पानी चढ़ रहा है। जलस्तर गेज के ऊपर चढ़ता जा रहा है। पानी घाटों को छोड़कर रिहायशी इलाकों और खेतों की तरफ बढ़ रहा है। घाट की सीमाएं लांघकर कई सड़कों पर गंगा के पानी ने दस्तक भी दे दी है। सड़कें जलमग्न होकर आवागमन के लिए खतरनाक हो गई हैं। सैकड़ों बीघा खेतों में पानी भरने से खेत और फसलें भी उसकी आगोश में आ गए हैं।