सैनिक बाहुल्य गांव गहमर में गुरुवार को हनुमान चबुतरा गहमर के मैदान में दो दिवसीय डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हनुमान गढ़ी गहमर और करहिया की टीम के बीच खेला गया। इसमें गहमर ने करहिया को पटखनी दी। मैच का उद्घाटन सपा नेता रितेश सिंह और रेलवे बोर्ड के सदस्य मुरली कुशवाहा, ग्राम प्रधान बलवंत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता के लिए ए, बी, सी और डी ग्रुप बनाया गया है। प्रतियोगिता लीग मैच के आधार पर होगी। हर ग्रुप से एक टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गहमर और करहिया की टीम के बीच खेला गया जिसमें गहमर ने करहिया को 21 के मुकाबले 28 प्वाइंट से मात दी।
वहीं, दूसरे लीग मैच में आरके स्पोर्ट्स की टीम का मुकाबला बाबा स्पोर्टिंग क्लब की टीम से हुआ, जिसमें बाबा स्पोर्टिंग गहमर की टीम ने आरके स्पोर्ट्स को 46-13 से पराजित किया। तीसरा मैच में 7 वारियर गहमर और बकैनिया के बीच खेला गया। गहमर की टीम ने बकैनिया को 33-3 से पराजित कर जीत हासिल की। प्रतियोगिता के रेफरी विवेक सिंह सुनील, विकास उपाध्याय, नवीन सिंह, भोला सिंह, अभिषेक सिंह, विवेक सिंह कल्लू आदि शामिल रहे।