पशु विभाग की ओर से बारिश के मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए पशुओं को नि:शुल्क दवाएं दी जा रही है। वहीं इससे बचाव की जानकारी पशुपालकों को दी जा रही है। बारिश के मौसम में पशुओं विशेषकर गाय-भैंस में बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है। इनमें गलाघोंटू या डकहा, लगड़ी, एन्थैक्स, खुरहा-मुंहपका आदि प्रमुख है।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. शिवकुमार ने बताया कि पशु निवास स्थल पर जल जमाव व दूषित पानी पीने से पशुओं की बीमारियां होती हैं। दूषित जल पीने से पेट में कीड़ा हो जाता है। बीमारियों से बचाव के लिए पशुओं को साफ-सुथरी व उंची जगहों पर रखें। फेनाइल का छिड़काव करें। शुद्ध जल पीने की व्यवस्था करें।
किसी बीमारी के कारण पशुओं की मृत्यु होती है तो उसे खुली जगह पर न छोड़े, बल्कि गड्ढा खोदकर पशु को उसमें डाल दें और उपर से चूना डालकर मिट्टी से ढंक दें। पशुओं में यदि कोई संक्रामक बीमारी हो तो उसे स्वस्थ पशुओं से दूर रखें। वहीं पशु को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल पशु चिकित्सक से संपर्क कर दवा कराएं।