गाजीपुर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे है। संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को पांच मरीज कोरोना संक्रमित मिले है। इन मरीजों के परिजनों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया है। चिकित्सकों ने परिजनों से रिपोर्ट नहीं आने तक होमआइसोलेशन में रहने के लिए अपील किया।
कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़े को लेकर स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड़ में आ गया है। संक्रमण से बचाव के लिए विभाग की टीम मास्क पहनने व बाजारों में उचित दूरी का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रही है। जिला अस्पताल में सर्दी, जुखाम व बुखार के मरीजों को कोरोना की जांच अनिवार्य कर दी गयी है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि पांच नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले है। इन मरीजों के परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। अब गाजीपुर में 28 मरीज कोरोना संक्रमित है। इन मरीजों को कोरोना किट दे दी गयी है। प्रतिदिन चिकित्सकों द्वारा संक्रमित मरीजों के सेहत की जानकारी ली जाती है।