Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

एसपी ग्रामीण को दी गई विदाई - Ghazipur News

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजधारी चौरसिया का स्थानांतरण हो जाने पर विदाई समारोह का आयोजन गुरुवार को पुलिस लाइन के मीटिंग हाल में किया गया। एसपी रोहन पी बोत्रे ने एसपी ग्रामीण का माल्यार्पण करते हुए अभिनंदन किया। 

उन्हें अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर विदाई दी। एसपी रोहन पी. बोत्रे ने उनके सराहनीय कार्यों को याद किया। उन्हें आगे भविष्य में ऐसे ही अपने कार्यों से पुलिस विभाग की सेवा करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। एसपीसिटी गोपीनाथ सोनी ने कहा कि जिले मे दो वर्ष के दौरान एसपी ग्रामीण आरडी चौरसिया अभिभावक की भूमिका में रहे। पुलिस विभाग में सिपाही से लेकर एसपी तक बेहतरीन सामन्जस्य का उदाहरण रहे। 

बतौर एसपी देहात सबसे संवेदनशील बूथों पर सकुशल मतदान और समन्वय हमेशा आने वाले अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। एसपी ग्रामीण आरडी चौरसिया ने सम्मान के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और आने वाले समय में इन संबंधों को अनवरत रखने का भरोसा जताया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सभी सर्किलों के सीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad