सेवराई तहसील के बसुका गांव में करीब 2000 आबादी को बिजली आपूर्ति करने वाली एलटी लाइन का केबल बीते 10 दिन पूर्व जल जाने के कारण लगभग आधा गांव की बिजली आपूर्ति गुल हो गई है। बिजली आपूर्ति न होने के कारण लोगों को पेयजल दैनिक दिनचर्या के कामों के लिए भी परेशानियां उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार संबंधित जेई को केवल बदलने के लिए मांग किया गया। लेकिन, उनके द्वारा अनसुना कर मामले को टाल दिया जाता है।
ग्रामीण चंपा देवी, दीपक राय, विपिन कुमार, सविता राजभर, रितेश राय, चंपा गुप्ता, नितेश कुमार, सुशील राय, पुष्कर राय आदि ने बताया कि बसुका गांव में लगभग आधी आबादी को आपूर्ति के लिए विभिन्न ट्रांसफार्मरों के जरिए बिजली आपूर्ति दी जाती है। लेकिन बीते 10 दिन पूर्व घरों को आपूर्ति दी जाने वाली एलटी लाइन का केबल जल जाने के कारण आपूर्ति बाधित है।
कुएं और हैंडपंप से पानी पीने को मजबूर
जिस कारण लोगों के सामने भीषण गर्मी और उमस से परेशानियों के साथ-साथ पेयजल की भी समस्या खड़ी हो गई है। लोग कुंआ और हैंडपंप से पानी निकाल कर पीने को विवश हो रहे हैं। आरोप लगाए कि कई बार संबंधित जेई रामप्रवेश चौहान को मामले से अवगत कराया गया लेकिन नतीजा सिफर रहा। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर जल्द ही केबल बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो हम सभी प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
दुकानदारों को भी हो रही परेशानी
सेवराई तहसील मुख्यालय के भदौरा बसस्टैंड पर लगाया गया 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते कई दिनों से जला हुआ है। जिससे करीब ढाई सौ से अधिक दुकान व डेढ़ सौ से अधिक घरों को आपूर्ति प्रभावित है। दुकानदारों ने बताया कि अधिकारियों द्वारा लगातार आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन 3 दिन बाद भी अभी तक काम फरमाना बदले जाने से परेशानियां बढ़ गई हैं। बताया कि बिजली आपूर्ति ना होने से व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।
जेई ने फिर दिया आश्वासन
इस बाबत जेई गहमर रामप्रवेश चौहान ने बताया कि केवल जलने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है। अभी तक उपकेंद्र पर केबल उपलब्ध नहीं हो पाया है। जल्द ही केबल बदलकर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।