ताड़ीघाट ब्रांच लाइन में रेल ट्रैक में स्लीपर बदलने एवं रेल लाइन में पैकिंग मशीन द्वारा रेल ट्रैक की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य करीब एक सप्ताह से चल रहा है। ऐसे में दोपहर में चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद था। इधर कार्य 16 अगस्त तक ही पूर्ण किया जाना था, लेकिन अब यह अवधि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है।
अब पैसेंजर ट्रेन का दोपहर का फेरा बंद रहेगा, जबकि सुबह और शाम में ट्रेन का संचालन पूर्व तरह होता रहेगा। इधर दोपहर में ट्रेन का संचालन बंद होने से क्षेत्र के यात्रियों को आवागमन करने में काफी दिक्कत का सामना करन पड़ रहा है।
रेलवे की ओर से रेलवे ट्रैक की दुरुस्त कराने के बाद नए स्लीपर बदलने एवं रेल लाइन में पैकिंग मशीन द्वारा पटरी ऊंचा करने का कार्य चल रहा है। बीते दिनों दानापुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच में नए ट्रैक बिछाने और स्लीपर बदलने का कार्य किया गया था। इसी क्रम में बीते 10 अगस्त से ताड़ीघाट- दिलदारनगर ब्रांच लाइन को भी दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया था।
इसके पूर्ण करने की तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई थी। साथ ही तीन फेरा चलने वाले डीटी पैसेंजर ट्रेन को दो फेरा करके दोपहर में संचालन बंद कर दिया गया था। ऐसे में कार्य अभी पूर्ण न होने पर रेलवे की ओर से इसकी तिथि अब 31 अगस्त कर दी गई है। ऐसे में दोपहर में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
खासकर उन यात्रियों को दिक्कत उठानी पड़ रही है, जो दिलदारनगर स्टेशन से दूर की यात्रा शुरू करते हैं। ऐसे में उन्हें निजी वाहनों से दिलदारनगर और जमानिया स्टेशन पहुंचकर लंबी यात्रा के लिए ट्रेन पकड़ना पड़ रहा है, जिससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में दिलदारनगर के यातायात निरीक्षक सजंय कुमार ने बताया कि डीटी पैसेंजर दोपहर में 31 अगस्त तक बंद रहेगी। जबकि सुबह और शाम परिचालन जारी रहेगा।