गाजीपुर में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ का द्विवार्षिक जनपदीय अधिवेशन कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में हुआ। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने फूल माला देकर स्वागत किया। पूर्व में रक्तदान शिविर के माध्यम से ब्लड डोनेट एवं चिकित्सकों ने भी रक्तदान किया। जिसमें 94 डॉक्टरों को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।
डीएम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर अवश्य करना चाहिए। जिससे हमारे मानव जीवन को सुरक्षित रखा जा सके। जो चिकित्सकों को ध्यान देना होगा। जब कोई व्यक्ति की दुर्घटना होती है तो किसी न किसी अस्पताल में इलाज चलता है तो सबसे बड़ी जरूरत ब्लड की होती है। कुछ ब्लड आसानी से मिल जाते है कुछ नही मिल पाते हैं तो सबसे बड़ी जिम्मेदारी चिकित्सक की होती है कि उसका जीवन कैसे बचाया जा सके।
ऐसे कार्यक्रमों से सभी को मिलती है ऊर्जा
सभी को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम करते रहे कि सभी को नई ऊर्जा मिल सके। उन्होंने कहा कि आप सभी सरकारी सेवा में भी है जो शासन द्वारा बताये गये निर्देश के क्रम में हर साल 15 सितम्बर को भारत इंजीनियर्स दिवस मनाया जाता है।
विश्रेश्वरैया महान विभूतियों को पढ़ें
उन्होंने बताया कि सनातन के रहने वाली विश्रेश्वरैया की इस महान विभूतियों को अवश्य पढ़ें। हमे पता है कि इनको भारत रत्न से भी पुरस्कृत किया गया है। इनको सिविल इंजिनियर महासंघ के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने 15 सितंबर 2022 को भव्य रूप से कार्यक्रम करने हेतु सभी से अपील की।