Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

क्या आपके भी है गालों पर तिल, जानिए क्या होता है इसका शुभ फल

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के माध्यम से अपने भविष्य के बारे में कुछ खास बातें जानी जा सकती हैं। किसी भी व्यक्ति के शरीर में मौजूद तिल के लक्षणों से उसके भावी भविष्‍य के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता हैं। मनुष्य के शरीर पर काले तिल, ब्राऊनी तिल, लाइट तथा डार्क कलर के अन्य रंगों के तिल भी पाए जाते हैं।

  • महिलाओं के बाएं गाल पर तिल होना शुभ होता है, इन्हें सुयोग्य वर प्राप्त होता है।
  • दाहिने गाल पर मौजूद तिल वाले व्यक्ति धनवान, उन्नति वाले तथा मेघावी होते हैं।
  • बाएं गाल पर तिल शुभ नहीं माना जाता है, यह तिल गृहस्थ जीवन में धन के अभाव को दर्शाता है।
  • दाएं गाल पर तिल जिन लोगों को होता है, उनकी शादीशुदा जिंदगी रोमांस से भरपूर रहती है।
  • यदि गाल और ठोड़ी के बीच तिल हो तो ऐसा व्यक्ति को स्वार्थी, स्वहित देखने वाला व समाज से कटा हुआ होता है।
  • बाएं गाल पर तिल होना यह भी दर्शाता हैं कि उक्त व्यक्ति को जीवन में धोखा मिलने का संकेत है।
  • जिस स्त्री के गाल पर तिल होता है, उसे अच्छा पति मिलता है।
  • यदि आपके गालों पर तिल हैं तो यह आकर्षण क्षमता को मजबूत करता है। ऐसे लोग दिखने आकर्षक औ बहुत धनवान होते हैं।
  • गाल पर बाईं ओर तिल वाले व्यक्ति अकेलापन महसूस करते हैं तथा किसी के साथ ज्यादा घुलना-मिलना पसंद नहीं करते हैं।
  • किसी पुरुष के गाल पर तिल हो तो उसे स्त्री का सुख मिलता है।
  • जिन लोगों के गाल के बीचों-बीच तिल होता है वे बहुत भावुक होते हैं।
  • गाल के बीचों-बीच तिल वाले व्यक्ति की किस्मत बहुत तेज होती है तथा ऐसे लोग दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होते हैं।
  • ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों के गाल के ऊपरी हिस्से पर तिल होता है ऐसे लोग रचनात्मक होते हैं तथा अपने हर कार्य में कलात्मक ढंग से पूर्ण करते हैं।
  • गाल के निचली हिस्से पर तिल वाले व्यक्ति सहनशील होते हैं, तथा कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी उसका सामना करके आगे बढ़ने की क्षमता रखते हैं।
  • महिलाओं के गाल पर बाईं तरफ तिल हो तो सभी ऐशो-आराम तथा सुखी जीवन मिलता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad