गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग भी अर्लट मोड़ में आ गया है। विभाग की ओर से बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में सुविधा बढ़ाने को लेकर तैयारी शुरूर हो गयी है। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाओं का वितरण किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद के अधीक्षक डा. आशीष राय ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों बाढ़ से संबंधित दवाओं का वितरण किया गया है। वहीं लोगों को सर्तकता बरतने की सलाह दिया जा रहा है। उन्होने ग्रामीणों को बताया कि लोग पूरी बांह एवं पैर को ढक कर रखें। ताजे एवं गर्म भोजन का प्रयोग करें।
पानी को उबालकर और ठंडा कर कर पिए। मच्छरदानी का प्रयोग करें, जमीन पर ना सोए, बारिश के दौरान उचित स्थान पर रहे। किसी भी आपात स्थिति में 102 और 108 एंबुलेंस को तत्काल फोन करें। इसके अलावा स्थानीय आशा एवं आंगनबाड़ी के संपर्क में रहें।
बीपीएम संजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कई जगहों पर कैंप लगाकर दवाओं का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान खुजली की दवा एंटीडायरियाल, बुखार के साथ ही क्लोरीन के टेबलेट, ओआरएस के पैकेट, जिंक टेबलेट आदि वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि कुल 11 बाढ चौकियों की स्थापना हुई है। जहां पर स्वास्थ्य कर्मी आपात स्थिति में मौजूद रहेंगे।