Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

गंगा में आई बाढ़ से जिले के नदी किनारे वाले क्षेत्र प्रभावित चल रहे हैं। गाजीपुर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मंगलवार को सदर तहसील के बाढ़ प्रभावित ग्राम बयेपुर देवकली का केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरण कीं। साथ ही सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गांव में स्थित गंगा दास बाबा आश्रम पर पहुंच राज्यमंत्री ने पुजारी से मुलाकात की और प्रसाद ग्रहण किया।

पशुओं की व्यवस्था कराने को दीं निर्देश

केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित रखने तथा उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने को प्रदेश एवं केन्द्र सरकार कृत संकल्पित है। भारत सरकार के निर्देश पर आपकी सेवार्थ के लिए आई हूं। आपदा की इस घड़ी में आपकी हर सम्भव मदद की जाएगी। किसी को कोई भी समस्या है तो उसे अवश्य अवगत कराइये। उन्होंने पशुओं को सुरक्षित स्थानों एवं गो-आश्रय स्थलों पर ले जाने तथा उनके लिए चारा, पानी की व्यवस्था को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए।

बयपुर देवकली गांव में बांटीं राहत सामाग्री

बयपुर देवकली गांव में बाढ़ का जायजा लेने के साथ ही पीड़ितों में राहत सामग्री वितरण भी किया। इसमें 10 किलो आटा, 10 किलो आलू, 10 किलो चावल, 05 किलो लाई, 02 किलो अरहर दाल, 02 किलो भुना चना, 1 लीटर रीफाईन , 250-250 ग्राग हल्दी, धनिया, मिर्च, सब्जी मसाला, 01 पैकेट नमक, 1 किलो गुड़, 1 पैकेट मोमबत्ती, 10 पैकेट बिस्कुट, 01 पैकेट माचीस, तथा 02 नग साबुन शामिल है।

दलित बस्ती में घर-घर जाकर किया दौरा

जैतपुरा गांव के सेवानिवृत्त उप निरीक्षक कान्ता राम के घर केन्द्रीय मंत्री ने नास्ता किया और दलित बस्ती का घर-घर जाकर दौरा किया। जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना।निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, तहसीलदार सदर, खण्ड विकास अधिकारी सदर, जिलाध्यक्ष भाजपा भानु प्रताप सिंह एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.