खानपुर के सिधौना स्थित सिधेश्वर महादेव धाम पर आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ने लोगों को तिरंगा वितरित किए। इस दौरान उन्होंने अमृत महोत्सव के तहत मनाये जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने के लिए आह्वान किया।
राज्यमंत्री डॉ. दयालु मिश्रा रविवार को अपने गृहग्राम सिधौना पहुंचे। यहां अपने आयुर्वेदिक बागवानी का निरीक्षण किए। साथ ही पौधरोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को आयुर्वेद और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक किया।
घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने की अपील
सिधेश्वर महादेव धाम पर क्षेत्रीय गणमान्य लोगों से आजादी के स्वर्णिमकाल में 75वें अमृत महोत्सव मनाने का आह्वान किया। सभी लोगों को राष्ट्रीय ध्वज बांटे। साथी सभी से अपने-अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने की अपील की।
13 अगस्त को तिरंगा पदयात्रा में होंगे शामिल
आयुष राज्यमंत्री ने बताया कि 13 अगस्त को सिधौना बाजार में आयोजित तिरंगा पदयात्रा और सिधौना गांव के अमृत महोत्सव कार्यकम में भाग लेंगे। इस अवसर पर डॉ. रामजी सिंह बागी, शिवाजी मिश्रा, कृष्णानंद सिंह, उपेंद्र मिश्रा, अनिमेष मिश्रा, अनिल सिंह, श्रवण मिश्रा, विनय सिंह, शिवशंकर सिंह, शर्मा प्रसाद और जिया यादव आदि मौजूद रहे।