मुहम्मदाबाद में बालापुर-करीमुद्दीनपुर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद दयनीय है। मुर्की अगाध के पास गंदगी का अंबार लगा है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को जद्दोजहद करना पड़ता है। सड़क पर जलभराव होने के चलते मार्ग पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया है। लोगों ने इसके लिए गांव की ड्रेनेज व्यवस्था को जिम्मेदार बताया है।
राहगीरों को गुजरने में हो रही परेशानी
बालापुर- करीमुद्दीनपुर मार्ग जलभराव के कारण तालाब में बदल गया है। सड़क पर पानी और गड्ढों का आलम यह है कि इससे गुजरने वाले लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह सड़क पूरे करईल इलाके को मुहम्मदाबाद से जोड़ती है। मुख्य सड़कों में से एक है। पिछले चार-पांच सालों में सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है।
गंदे पानी से होकर गुजर रहे लोग
संदोष यादव, पंकज यादव, राजेश यादव ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या यहां पर है कि सड़क पर नालियों का पानी बहता है। यहां की ड्रेनेज व्यवस्था खराब है। जिसकी वजह से गंदे पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है। इसी मुख्य सड़क से होकर आए दिन हजारों लोगों का आवागमन होता है।
ग्रामीणों ने मार्ग के मरम्मत की मांग की
पंकज गुप्ता ने बताया कि सड़क अगर ठीक हो जाती तो गांव के युवाओं को स्कूल कॉलेज जाने में परेशानियों का सामना नहीं उठाना पड़ता। आम राहगीरों को भी जलभराव से होकर जाने में दिक्कत होती है। लोगों ने जन प्रतिनिधियों से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए। मामले में एसडीएम हर्षिता तिवारी ने बताया कि जन समस्या की जानकारी मिली है। संबंधित विभाग की ओर से सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा।