बागपत में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। दो साल के बच्चे को चलती कार के सामने फेंक दिया गया। बच्चे का दोष केवल इतना था कि वह किसी बात को लेकर रो रहा था। चुप नहीं होने पर महिला (चाची) ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। लोगों ने महिला को पकड़ लिया और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। महिला को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। घटना बागपत कोतवाली क्षेत्र के कैनरा बैंक के सामने दिल्ली-सहारनपुर हाइवे की है।
एक महिला जिसका नाम सीता बताया गया है, वह अपने साथ दो बच्चों (काला 2 साल और कोको 9 साल) को लेकर राजस्थान जा रही थी। दो साल का काला किसी बात को लेकर लगातार रो रहा था। इससी बौखलाई महिला ने केनरा बैंक के पास काला को हाइवे पर फेंक दिया। इसी दौरान वहां से गुजरी कार ने बच्चे को रौंदते दिया और भाग निकली।
इससे पहले कि बच्चे के ऊपर से कोई दूसरा वाहन गुजरता वहां मौजूद लोगों ने ट्रैफिक रुकवाकर आननफानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। महिला के साथ रही 9 वर्षीया कोको ने बताया कि उसके पापा लिलोन खेड़ी में है और मम्मी राजस्थान में है। यह उनकी छोटी मम्मी (चाची) है जो उन्हें गांव से मम्मी के पास ले जा रही थी। हालांकि लोगों का कहना था कि यह महिला इन बच्चों को उठाकर लाई है।