पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी डिवीजन के सीनियर डीईएन (को-आर्डिनेशन) राकेश रंजन लंबित ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना के ट्रैक लिंकिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन सहित अन्य कार्यों का जायजा लेने शुक्रवार को आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ट्रैक लिंकिंग, विद्युतीकरण, चैनल स्लीपर सहित अन्य कार्यों में लेटलतीफी को लेकर नाराजगी जाहिर किया। निर्देश दिया कि दो माह में इसे हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
परियोजना के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पुल की सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया। स्टेशनों और रेल सह सड़क पुल के नामकरण को लेकर बताया कि यह अधिकार क्षेत्र मंत्रालय एवं सरकार के अधीन है। इस बारे में परियोजना के उद्घाटन के दौरान घोषणा की जा सकती है।
उन्होंने वर्कशाप, निर्माणाधीन स्टेशन का मुआयना करने के बाद कार्यदायी संस्था एवं इंजीनियर संग समीक्षा बैठक कर प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान हर हाल में इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर आरवीएनएल के पीडी जीवेश ठाकुर, अमनदीप गोयल, अश्विनी कुमार, विद्युत राव, सुनील सिंह, राकेश कुमार, रितेश सिंह, राजेंद्र व विनय सिंह आदि मौजूद रहे।