योगी सरकार के निर्देश पर मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत छह दिनों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में 606 मुकदमे दर्ज करते हुए 675 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
डीजीपी मुख्यालय के अनुसार छह दिनों के अभियान में 8.80 करोड़ रुपये मूल्य के विभिन्न मादक पदार्थों की बरामदगी की गई। इसके व्यापार में लिप्त 19 व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत पांच मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत 14.79 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। इस अभियान में बाराबंकी, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व गाजीपुर जिले में सबसे ज्यादा बरामदगी की।
इसी तरह छह दिनों के इस अभियान में अवैध शराब के परिवहन, निर्माण व बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 3951 मुकदमे दर्ज करते हुए 4060 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। अवैध शराब का कारोबार करने वाले 54 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के 11 मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि 165 अपराधियों को आबकारी अधिनियम की धारा 60 (क) में निरुद्ध किया गया। अभियान में देवरिया, गाजियाबाद, मथुरा, फिरोजाबाद व रायबरेली ने सबसे ज्यादा बरामदगी की। यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद शासन स्तर पर इसकी समीक्षा की जाएगी।