जमानियां के पटकनियां के पास कल्यानपुर जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया दो साल से जर्जर है। लेकिन आज तक पीडब्ल्यूडी की ओर से इसकी मरम्मत के कोई कदम नहीं उठाया गया। राेजाना पुलिया से होकर सैकड़ो वाहन गुजरते है। ऐसे में हर समय हादसे का भय रहता है। इसके बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बाढ़ की चपेट में आने से पुलिया हुई थी क्षतिग्रस्त
गांव के सुनिल, संतोष, रामप्यारे, लल्लू, सुजित और बबलू ने बताया कि दो वर्ष पहले बाढ़ की चपेट में आने से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद कई बार इसकी मरम्मत के लिए अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कहा कि बिना रेलिंग की पुलिया से लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पुलिस के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद कई गाँव का जिला मुख्यालय समेत तहसील से सम्पर्क टूट जाएगा।
आए-दिन गुजरते अधिकारी और नेता, सबने की अनदेखी
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल से होकर राहगीर और वाहन कल्यानपुर, नरायनापुर, रामपुर होते हुए रेवतीपुर तक आठ किमी का सफर तय करते हुए गुजरते हैं। बताया कि यह क्षतिग्रस्त पुलिया बिना रेलिंग की है। लोगों ने बताया कि इस पुलिया से विभागीय अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि आते-जाते रहते हैं, लेकिन ध्यान किसी ने नहीं दिया। लोगों का कहना है कि इस पुलिस से रात को गुजरना ज्यादा जाेखिम भरा होता है। उन्होंने प्रशासन से जल्द पुलिस के निर्माण की मांग की है।
वहीं प्रांतीय खंड के एक्सईएन राधाकृष्ण कमल ने बताया कि पुलिया के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। मंजूर होते ही निर्माण शुरू करा दिया जायेगा।