गाजीपुर जिले के ग्राम नगसर मीर राय में पंचायत भवन के पास रविवार को ग्रामीण स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। इस एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के अध्यक्ष राजेश शर्मा (पप्पू शर्मा) रहे। जिसमे अलग-अलग क्षेत्र की कुल 18 टीमों ने भाग लिया। इस एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आये हुए थे। लोगो ने अनेक स्थानों पे बैठ कर एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद लिया।
विजेता और उपबिजेता
इस कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जो की 30 मिनट तक चला, जिसमे बसुका की टीम ने सरैया की टीम को 28 - 23 के अंतर से जीत हासिल की। गौरतलब है कि इस मुकाबले में विजेता टीम को 5100 RS और उपबिजेता को 2500 नगद व शील्ड प्रदान किया गया।
प्रधान ने फीता काटकर किया शुभारंभ
इस कबड्डी प्रतियोगिता में नगसर मीर राय के वर्तमान ग्राम प्रधान विजय शंकर राय और राहुल राय (ब्लाक प्रमुख रेवतीपुर) ने फीता काट कर शुभारभ किया।
नगसर मीर राय के वर्तमान ग्राम प्रधान विजय शंकर राय
मुख्य अतिथि:इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में राहुल राय (ब्लाक प्रमुख रेवतीपुर), ग्राम प्रधान विजय शंकर राय, अवती के प्रधान, गगरन के प्रधान एवं गौरा के प्रधान मौजूद रहे।
Also Read: नगसर मीर में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यकर्त्ता:
इस प्रतियोगिता को सम्पन करने में - राकेश, पप्पू, मंटू, सफरोज, जितेंदर, अमेरिका, गोलू, नीरज, अमन, कान्हा, नौसाद, प्रशांत, मोगा, संदीप, विवेक, विकाश, सत्यम, साहिल आदि मौजूद रहे।