Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर की आकांक्षा मिश्रा ने 17 हजार फीट माउंटेन क्लाइंबिंग का बनाया रिकॉर्ड

गाजीपुर में 17 हजार फीट माउंटेन क्लाइंबिंग का रिकॉर्ड बनाने वाली आकांक्षा मिश्रा और फिटनेस आइकान प्रियंका पांडेय को सम्मानित किया गया। पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने उन्हें अवॉर्ड दिया। उन्होंने आंकाक्षा के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा, " वह ऐसे ही अपने गांव, शहर व अपने प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित करती रहे।"

एडवेंचर के क्षेत्र में बचपन से था आकांक्षा का रुझान

आकांक्षा कृष्णपुरी कालोनी के मिठ्ठनपारा गांव की रहने वाली हैं। उनका का रुझान शुरू से ही एडवेंचरिंग के क्षेत्र में रहा है। इसलिए उन्होंने पर्वतारोहण करने की सोची। इसमें आकांक्षा का मार्गदर्शन बछेंद्री पाल ने किया। उनके सहयोग से आकांक्षा इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकीं।

बछेंद्री पाल ने किया सहयोग

आकांक्षा ने सबसे पहले बेसिक माउंटेनियरिंग का कोर्स बछेंद्री पाल के सहयोग से हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट से पूरा किया। इसके बाद आकांक्षा ने अप्रैल 2021 में हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट दार्जिलिंग से 28 दिनों का एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा किया। इसमें आकांक्षा ने 17500 फीट की ऊंचाई वाले बिसी राय माउंटेन पीक को फतह किया। आकांक्षा का सपना आगे एवरेस्ट फतह करना है।

इससे वह अपने जिले, अपने देश का नाम रोशन कर सके। इसी अगस्त महीने मे आकांक्षा ने अगस्त 2022 में माउंट यूनयुम और फ्रेंडशिप पीक सबमिट कर वहां से 15 अगस्त तक सफलतापूर्वक वापसी हुई। इन्होंने रिकॉर्ड 17000 फीट माउंटेन क्लाइम्बिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर जनपद का और प्रदेश का नाम रोशन किया।

वही कृष्णपुरी कॉलोनी निवासी प्रियंका पांडेय ने महिला ट्रेनर रही। 2018 में उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिगं प्रतियोगिता में भाग लिया. 47 किलो भार वर्ग में गोल्ड जीतकर यूपी पावर लिफ्टिगं चैम्पियन बनी। इसी वर्ष 2022 में डिस्टिक बाडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन ने फिटनेस आइकॉन सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान पाने वाली यह गाजीपुर की पहली महिला है। इसके साथ ही यह गाजीपुर की पहली महिला ट्रेनर भी हैं, जिनके नेतृत्व में आज सैकड़ों महिलाएं फिटनेस ट्रेनिंग ले रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad