गंगा नदी में लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुए डीएम एम पी सिंह ने बाढ़ प्रभावित ग्राम शेरपुर के सेमरा, शिवराय का पूरा से नाव में बैठकर शेरपुर कला तक कटान क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने माइक से एनाउंस कराकर नदी के किनारे पर रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तत्काल हटाने का निर्देश दिया।
क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों को बाढ़ राहत केंद्र बनाने को कहा
बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर एवं चंन्दनी पब्लिक स्कूल का निरीक्षण कर स्थाई बाढ़ चौकी स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ राम कृपाल यादव को जग नारायण इंटर कालेज वीरपुर एवं आदर्श इंटर कालेज तरांव को तत्काल अधिग्रहण कर बाढ़ राहत केंद्र बनाने का निर्देश दिया। इस मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए बाढ़ राहत केंद्रों को व्यवस्थित कर राहत सामग्री आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। ताकि बाढ़ प्रभावित परिवारों को सुविधा मुहैया कराया जा सके।
बाढ़ राहत केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया
उन्होंने बाढ़ चौकियों पर कर्मचारियों की चौबिसों घंटे तैनाती सुनिश्चित करने पशुओं को चारा एवं बाढ़ राहत केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम डाo हर्षिता तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह, प़मुख मुहम्मदाबाद अवधेश राय,प़मुख प़तिनिधि आनंन्द राय मुन्ना, तहसीलदार बिजया प़ताप सिंह, मुहम्मदाबाद के स्थानीय लेखपाल सचिव सूर्यभान राय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।