Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में छुट्टा पशुओं का सड़कों पर लग रहा जमघट, जिम्मेदार बने अंजान

गाजीपुर नेशनल हाईवे पर फर्राटा भर रहे वाहनों को छुट्टा पशुओं से गंभीर खतरा पैदा हो गया है। पिछले काफी समय से आवारा जानवरों ने हाईवे को रिस्क जोन में तब्दील कर दिया। जिसके चलते आए दिन वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

नन्दगंज बाजार सहित आसपास के क्षत्रो में छुट्टा पशुओ के घूमने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। छुट्टा पशुओं को पकड़ कर पशु आश्रय स्थलों तक पहुंचाए जाने का शासन का आदेश हवाई साबित हो रहा है। बाजार के मुख्य मार्ग सहित विभिन्न इलाको में इन्हें घूमते हुए देखा जा सकता है।

भगदड़ की स्थित बन रही

इनके आपस में भिड़ते रहने से अक्सर सड़क पर भगदड़ की स्थित बन रही है। इनकी जद में आकर कई लोग घायल हो चुके हैं जबकि इनके बीच सड़क पर खड़ा हो जाने से यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही है। ऐसे में मुख्य मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है। उधर, जिम्मेदार अधिकारी इन पशुओं को गो आश्रय स्थल पर भेजे जाने की बात कह कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।

छुट्टा पशुओं का सड़कों पर जमघट ​​​​​​​

बाजार के शादियाबाद रोड, चोचकपुर रोड, स्टेशन चौराहा सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर छुट्टा पशुओं का सड़कों पर जमघट आम बात है। इनके इस तरह घूमने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हालांकि इन छुट्टा पशुओं को पकड़ कर रखने के लिए आसपास कोई भी पशु आश्रय स्थल नही बनाए गए हैं।

बावजूद इसके पशु सड़कों और गलियों में टहल रहे हैं। राजमार्ग, गाजीपुर वाराणसी तिराहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद ,शहीद स्मारक इंटर कालेज सहित बाजार के बाईपास रोड पर ये आवारा जानवर आपस में लड़ते रहते है। जिससे लोगों के बीच हादसे की दहशत बनी रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad