गाजीपुर जिले के जमानियां नगर स्थित कानूनगो मोहल्ला (कसाई मोहल्ला) में बीते एक जुलाई को भारी मात्रा में गोवंश बरामद हुए थे। पशु तस्करी के मामलें वांछित करीब दो माह से फरार चल रहे ग्यारह गैंगेस्टर के आरोपियों के खिलाफ एसीजेएम न्यायालय फरार सभी आरोपियो खिलाफ धारा 82 की नोटिस जारी कर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया।
जिसके तुरंत बाद आज जमानियां कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ उक्त मोहल्ले में फरार सभी ग्यारह आरोपियों की तलाशी ली। उनके न मिलने पर पुलिस ने डुगडुग्गी पिटवा उन्हें पुलिस या न्यायालय के समक्ष जल्द हाजिर होने के लिए निर्देश दिया। साथ ही सभी आरोपियों के घरों पर धारा 82 की कुर्की की नोटिस चस्पा कर उनके परिजनों को तामिला करा दिया।
आरोपी हाजिर होने की दी गई थी चेतावनी
पुलिस के इस कार्रवाई के बाद आरोपियों के परिजनों सहित उनके शरणदाताओं में पुलिसियां कार्रवाई का भय सताने लगा है। पुलिस ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए चेताया कि अगर तय समय पर आरोपी हाजिर नहीं हुए तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की की अगली कार्रवाई तय है।
30 लोगों को पुलिस कर चुकी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इस पूरे वाकये में कोतवाली में 41 लोगों महिला, पुरूष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इनमें से 30 को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर उनका चालान कर चुकी है। मगर 11 आरोपी आज भी मुकदमा पंजीकृत किए जाने के बाद से फरार चल रहे हैं।
बड़े पैमाने पर होती है पशु तस्करी
कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि बीते एक जुलाई को इस सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 के कानूनगो मोहल्ला (कसाई मोहल्ला) मोहल्ले में काफी दिनों से बड़े पैमाने पर पशु तस्करी के साथ ही गोमांश का कारोबार लोगों के अवैध तरीके से किया जा रहा है। इसके उपरांत हुए छापेमारी व तलाशी में पुलिस को 50 कुतंल गोमांश ,एक दर्जन पशु के साथ ही कई धारदार हथियार आदि बरामद किए जाने के साथ ही 14 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था,बरामद गोमांस के सैंपल जांच के लिए मथुरा भेज दिया गया था।