पारिवारिक कलेश में बहू से विवाद के बाद नाराज सास ने पुरैना पंप कैनाल से गंगा नदी में छलांग लगा दिया। मौके पर मौजूद आपदा मित्रों ने रेस्क्यू करके महिला को किसी तरह बचा लिया।
बयेपुर गांव निवासी सावित्री देवी की मंगलवार की सुबह अपनी बहू से कुछ कहासुनी हो गयी। जिससे नाराज सावित्री देवी ने गंगा में छलांग लगा दिया। गंगा की प्रचंड लहरों ने डूबती-उतराती सावित्री धारा के अंदर चली गयी। गंगा किनारे मौजूद लोगों ने महिला को गंगा में डूबता देख शोर मचाना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय गांव निवासी आपदा मित्र सेराज खान और जमाल खान ने गंगा में छलांग लगाते हुए महिला को बचाया। तेज धारा में पुरैना पंप कैनाल पर कूदी महिला को बचाकर कसेरा घाट पर निकाला। पूछताछ में पता चला कि सावित्री देवी दिमागी रूप से कुछ कमजोर है। इनके पति बोधा यादव की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। एक पुत्र सोनू है,जो मुंबई में रहकर प्राइवेट गाड़ी चलाता है।