कोपागंज के ग्रामसभा बसारथपुर अनुसूचित बस्ती गांव निवासी रामप्रवेश राम को सदर एसडीएम और पुलिस बल की मौजूदगी में रविवार की सुबह घंटों मशक्कत के बाद उतारा गया। पेड़ से उतरने के बाद आसपास के लोगों सहित पुलिस व प्रशासन के लोगों ने राहत की सांस ली।
मामला प्रकाश में आने के बाद से शनिवार को भी उसे पेड़ से उतारने का प्रयास किया गया था, लेकिन उसकी बहन के विरोध करने से नहीं उतारा गया। पूरी रात पुलिस उसी पेड़ के इर्द-गिर्द पहरा देती रही। पेड़ से उतारने के बाद पुलिस उसका मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अपने साथ लेकर गई।
गांव निवासी रामवृक्ष अपनी पत्नी से नाराज होकर ताड़ के पेड़ पर चढ़ गया था। उसी पर पेड़ की झाड़ियों के सहारे खाट को बांधकर उसे अपना आशियाना बना लिया था। मामला प्रकाश में आने के बाद शनिवार को थाने व चौकी की पुलिस ने उसे पूरे दिन उतरने की अपील किया। रविवार की सुबह सदर एसडीएम हेमंत चौधरी, सीओ घोसी उमाशंकर, थाना प्रभारी अमित मिश्रा और उप निरीक्षक विरेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घंटों की मैराथन संघर्ष के बाद दो युवकाें के सहारे नीचे जाल लगाकर उसे उतारा गया और एक माह से चल रहे ड्रामा पर विराम लगा।
उतरने के बाद भी वह सभी लोगों को उसकी भक्ति में बाधा बनने के लिए कोसता रहा। पेड़ पर उतरने के बाद रामवृक्ष के स्वजन सहित आसपास के लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए राहत की सांस लिया। सदर एसडीएम हेमंत चौधरी ने कहा कि अभी उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोई निर्णय होगा।