योगी सरकार में माफिया मुख्तार अंसारी पर लगातार कार्रवाई जारी है। गुरुवार को प्रशासन ने मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी की 50 लाख की संपत्ति कुर्क की गई। यह कार्रवाई एसपी रोहन पी. बोत्रे के नेतृत्व में गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में हुई। कस्बे में अफशा अंसारी के नाम पर मौजूद एक जमीन को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुनादी कराते हुए कुर्क कर लिया।
गाज़ीपुर डीएम एमपी सिंह ने 3 अगस्त को अफशा अंसारी की मुहम्मदाबाद स्थित जमीन को कुर्क करने का आदेश पारित किया था। इसी आदेश के क्रियान्वयन में मुहम्मदाबाद पुलिस ने गुरुवार को मुनादी कराकर अफशां अंसारी के नाम से रजिस्ट्री भूखंड को सीज कर दिया।
2009 में अफशा के नाम रजिस्टर हुआ था भूखंड
इस भूखंड को फरवरी 2009 में अफशां अंसारी के नाम से रजिस्टर कराया गया था। यह जमीन मुहम्मदाबाद के जफरापुर वार्ड में स्थित है और इसका कुल क्षेत्रफल 87.79 वर्ग मीटर बताया जा रहा है। मुहम्मदाबाद के दर्जी टोला की रहने वाली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर फिलहाल पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस रिकॉर्ड में अफशा पर दर्ज हैं 6 मुकदमे
जिनमें से चार थाना कोतवाली गाजीपुर में दर्ज हैं ,एक सैदपुर थाना में दर्ज है, और एक मऊ जनपद के दक्षिण टोला थाने में दर्ज है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार जिस भूखंड को गुरुवार को नीलाम किया गया वह मुख्तार अंसारी ने अपने पत्नी के नाम अवैध रूप से अर्जित धन के आधार पर रजिस्ट्री कराया था। सीज की गई जमीन की वर्तमान में बाजारू कीमत 50 लाख आंकी गयी है।
ये रहे मौजूद
कुर्की के समय एसपी गाजीपुर रोहन पी. बोत्रे ,एसडीएम मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी, कोतवाल मुहम्मदाबाद के साथ भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद रहे।