Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पर बदमाशों ने की गोलीबारी, RPF और GRP कर रही जांच

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर डिविजन के रेलवे महकमे में मंगलवार सुबह चार बजे हड़कंप मच गया। सूचना मिली कि दरौली स्टेशन के समीप दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल को जा रही डाउन 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की है। लोगों ने कई राउंड फायर कर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की।

ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड ने इस पूरे घटना की जानकारी दानापुर कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद रेलवे विभाग सतर्क हो गया। हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन बिना रूके अपने निर्धारित गति से गन्तव्य की ओर रवाना हो गई।

जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई

​​​​​​​मौके पर दिलदारनगर आरपीएफ, जीआरपी भारी संख्या में पहुंच गई। लेकिन उसके पहले ही ट्रेन निकल चुकी थी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी इकठ्ठा हो गई। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना है। वहीं, जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है।​​​​​​​ दिलदारनगर आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस टीम गहरी छानबीन में जुट गई है। जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad