स्वाट टीम और थाना नन्दगंज पुलिस ने 25 अगस्त को हुई युवक की हत्या का सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल अमन यादव समेत दो नाबालिग आरोपियों को पहाड़पुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की मृतक सत्यम आये दिन बेवजह मारपीट व गाली गलौज करके परेशान करता था। इसलिए हम लोगों ने मिलकर सेटरिंग के पटरे से पीटकर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पटरे को बरामद कर लिया।
युवक के शव पर मिले थे चोट के निशान
मामला करण्डा थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा गांव का है। यहां के सत्यम सिंह का रहपुर गांव में स्थित सावित्री स्कूल के पीछे लहुलुहान हालत में शव मिला था। युवक की लाठी-डंडों से मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही थी। युवक के सिर पर गम्भीर चोट के निशान पाये गए थे।
हत्याकांड के खुलासे के गठित हुई थी 3 टीमें
एसपी गाजीपुर ने हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया था। बताया कि यह हत्या दो गुटों के आपसी झगड़ों की वजह से हुई है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।