Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में अमृत महोत्सव पर एंबुलेंस कर्मियों का हुआ सम्मान, जिले में चल रही 79 एंबुलेंस

गाजीपुर में अमृत महोत्सव पर बेहतर काम करने वाले एंबुलेंस के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कर्मियों को प्रशंसा पत्र और ₹1000 नगद धनराशि देकर उनका हौसला अफजाई किया गया।

102 और 108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने कहा, "आजादी के अमृत महोत्सव हम सभी के लिए एक पावन पर्व है। इस पावन अवसर पर 102 और 108 एंबुलेंस में कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जनपद में कुल 108 एंबुलेंस की संख्या 37 और 102 एंबुलेंस की संख्या 42 है। जो लगातार मरीजों को सेवा प्रदान कर रही है।

दीपक राय ने कहा, "कर्मचारियों में संतोष कुमार यादव और पायलट सदन सिंह यादव को ₹1000 की पुरस्कार धनराशि और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।

मालूम हो कि साल 2012 में सरकार ने लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से इस एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया था। तब से लेकर आज तक इन एंबुलेंसों के जरिए लाखों लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा चुकी है। एंबुलेंस के जरिए जहां एक तरफ गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराए जाने के मामले सामने आए।

वहीं तमाम भीषण हादसों के वक्त क्विक रिस्पांस देकर एंबुलेंस कर्मियों ने लोगों की जान बचाने का काम किया है। ऐसे में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इन एंबुलेंस कर्मियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की गई। इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी अखंड प्रताप सिंह, मोहम्मद फरीद ,आशुतोष मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad