नगर निगम ने ललिता घाट पर बने गंगा द्वार और मणिकर्णिका घाट से बुधवार को लकड़ी के टाल हटवाए। अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत हुई कार्रवाई में पांच लकड़ी विक्रेताओं पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला के नेतृत्व में दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान अन्य दुकानदारों को लकड़ियां हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया।
दोनों घाटों की सीढ़ियों पर भारी मात्रा में लकड़ियां रखी हुई थीं। इससे गंगा द्वार से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होती रही है। वहीं मणिकर्णिका घाट पर शवों के अंतिम संस्कार में दिक्कतें आती हैं। अभियान के दौरान रत्नेश्वर महादेव मंदिर के पास से एक गुमटी हटाई गई। दुकानदार को दोबारा गुमटी न लगाने की सख्त चेतावनी दी गई।
वहीं, गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग के दोनों तरफ बाइक, साइकिलें हटवाई गईं। पटरियों पर बेतरतीब तरीके से दुकानें लगाने पर चेतावनी दी गई। नगर निगम की टीम मदनपुरा, लल्लापुरा होते हुए भेलूपुर तक गई। इस दौरान कोतवाली के जोनल अधिकारी गुरु प्रसाद पांडेय, संजय श्रीवास्तव, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल राघवेंद्र मौर्य आदि मौजूद थे।