ग्राम पंचायत कवलपट्टी में कटिया फंसाकर खींचे गए तार से प्रवाहित करेंट से एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में पति जितेंद्र प्रजापति की तहरीर पर कवलपट्टी निवासी जयराम व परविंदर राम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
अनीता शुक्रवार की दोपहर में बकरी चराने गई थी। खेत के पास मोबाइल टावर से जयराम व परविंदर अवैध रूप से कटिया लगाकर बिजली का तार खींच कर अपने घरों में ले गए थे। जिसके कारण टावर के बैरिकेडिंग में तार छू जाने से करेंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आने से अनीता गंभीर रूप से झुलस गईं।
जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका के पति जितेंद्र राजमिस्त्री हैं। घटना के बाद अवैध रूप से बिजली का तार खींचने वाले दोनों आरोपित फरार हैं। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया की पति की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। महिला के दो बच्चे हैं।