जमानियां नगर के रेलवे पावर हाउस के सामने रेलवे लाइन को पार कर रही वृद्धा की सोमवार शाम ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रेल पटरी से हटाकर शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी।
जांच में पता चला कि स्टेशन बाजार के वार्ड नं 18 प्रशांत नगर कालोनी निवासी शिव देवी पत्नी कमलाकर उपाध्याय (70) डब्बे में दूध लेकर रेल लाइन पार करके जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन का हॉर्न सुनकर घबराहट में डाउन रेललाइन पर आ गयी, ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
मौके पर पहुंचे आरपीएफ के सिपाही ने लोगों की भीड़ को रेल पटरी से हटाया। मृतक वृद्ध महिला की केवल दो पुत्रियां थी। जिनमें से छोटी पुत्री की पहले ही गंभीर बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। वहीं बड़ी पुत्री बेबी अपनी मां के साथ रहती थी। परिजनों ने बताया कि कान से कम सुनाई देता था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई में जुटी हुई है।
गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरेापियों को दबोचा, भेजा जेल
करीमुद्दीनपुर इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों को दबोच लिया। इसमें विकास राय पुत्र स्वर्गीय विजय शंकर राय निवासी कुंडेसर और सूरज चौधरी पुत्र गोविंद चौधरी निवासी हैदरिया पखनपुरा भांवरकोल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। सोमवार को जोगा मुसाहिब गांव के पास सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्तों के खिलाफ भांवरकोल थाने में कई मामलों में मुकदमा दर्ज है।