गाजीपुर के कासिमाबाद में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी करते 16 लोग पकड़े गए। इसके अलावा बिजली बिल जमा न करने पर 25 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए।
टीम ने बुधवार को कवल पट्टी, जीयनपुर गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान छापेमारी के दौरान 16 लोग बिजली के पोल से कटिया कनेक्शन से चोरी करते पकड़ लिए गए। बिजली विभाग ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा 25 ऐसे उपभोक्ता मिले जिन्होंने काफी समय से बिजली का बिल नहीं जमा किया था। ऐसे लोगों के कनेक्शन काट दिए गए।
टीम के पहुंचते ही हटने लगे कटिया कनेक्शन
बुधवार को एसडीओ संजीव भास्कर के नेतृत्व में विजिलेंस टीम गांवों में पहुंची। टीम के पहुंचते ही बिजली की चोरी कर रहे उपभोक्ता अपने-अपने कटिया कनेक्शन हटाने लगे। इसके बावजूद 16 लोग पकड़ लिए गए। देर शाम तक विजिलेंस टीम की कार्रवाई जारी रही। टीम के जाने के बाद कुछ लोगों ने फिर से कटिया कनेक्शन जोड़ लिया।
फीडर के लोड को कम करने के लिए अभियान
एसडीओ संजीव भास्कर ने बताया कि गर्मी में बिजली चोरी से लोड बढ़ जाता है। इससे लगातार फाल्ट हो रहे हैं। यह अभियान फीडर और ग्रामीण स्तर के ट्रांसफार्मर के लोड को कम करने के लिए चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।
चेकिंग अभियान में पुलिस बल के साथ अवर अभियंता रोहित कुमार, रविंद्र नाथ सिंह, पंकज चौहान, विजिलेंस टीम से स्वदेश कुमार प्रभारी निरीक्षक व फीडर के लाइनमैन व मीटर रीडर शामिल रहे।