नो व्हीकल डे पर शुक्रवार को काशी विद्यापीठ में दूसरे महीने भी साइकल चली। सुबह 10 बजे कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी साइकल से प्रशासनिक भवन पहुंचे तो अन्य अधिकारी भी साइकल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ऑफिस आए। हालांकि दूर से आए छात्र और शिक्षकों को परेशानी हुई जब सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यद्वार से वाहनों को रोक दिया।
जून महीने में काशी विद्यापीठ में कुलपति ने ‘नो व्हीकल डे की घोषणा की थी। हर महीने की 15 तारीख को सभी कर्मचारियों और छात्रों को वाहन छोड़ साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से परिसर आना था। शुक्रवार को कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने नजीर पेश की और कुलपति आवास से प्रशासनिक भवन साइकिल से आए। उनके साथ पीआरओ डॉ. नवरत्न सिंह, सहायक प्रॉक्टर डॉ. केके सिंह आदि थे। शाम को कुलपति अपने आवास के लिए पैदल निकले।
‘नो व्हीकल डे पर दूरदराज से आने वाले कर्मचारियों और छात्रों को दिक्कत हुई। सुरक्षा गार्डों ने सभी गेट बंद कर दिए और निजी वाहनों को परिसर में प्रवेश ही नहीं दिया। नतीजतन गेट पर वाहनों की भीड़ लग गई। कर्मचारियों-छात्रों का कहना था कि ऐसी योजना परिसर में रहने वालों के लिए ठीक है मगर बाहर रहने वालों के लिए यह महीने में एक दिन का सिरदर्द ही है।