उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से हाईस्कूल का अंकपत्र जिले के राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में पहुंच गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में अंकपत्र रखवाया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से अंकपत्र के पैकेट को विद्यालय के क्रम में रखवाया गया। वहीं इसकी निगरानी की जिम्मेदारी भी कर्मचारियों को दी गयी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल का अंकपत्र पहुंच गया है, जबकि इंटरमीडिएट का अंकपत्र के वितरण किया जा रहा है। अंकपत्र प्राप्त करने के लिए जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है।
हाईस्कूल के अंकपत्र विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं उनकी ओर से अधिकृत लिपिक के पहुंचने के बाद राजकीय सिटी इंटर कालेज से दी जाएगी। अंकपत्रों के वितरण के दौरान पूरी सावधानी बरती जाएगी। विद्यालयों की ओर से आने वाले लिपिक को प्रधानाचार्य की ओर से जारी पत्र लेकर आना होगा, जिसके बाद हीं अंकपत्र का पैकेट मिलेगा।
हाईस्कूल के छात्रों को इंटरमीडिएट में प्रवेश लेने के लिए अंकपत्रों की जरूरत पड़ेगी, इसलिए विद्यालय के प्रधानाचार्य छात्रो के हित को देखते हुए जल्द से जल्द छात्रों में अंकपत्रों का वितरण कराएं। जिससे किसी भी छात्र को परेशान न हो। उन्होने कहा कि अंक पत्र को लेकर किसी भी छात्र को परेशानी होती है तो वह विभाग से संपर्क कर शिकायत कर सकते है।