सैदपुर में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे स्थित सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। उसकी बाइक अनियंत्रिच होकर पैदल यात्री से टकरा गया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल पैदल यात्री को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
गाजीपुर में एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले राजेश कुशवाहा (45) खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में रहता है। रोज की तरह वह बाइक लेकर गाजीपुर से अपने घर लौट रहे थे। जैसी ही वह सैदपुर बाईपास पर तरवनियां गांव के पास पहुंचे। उनकी बाइक बाईपास को पैदल पार कर रहे, डहरा गांव निवासी हरिहर (30) से टकराकर पलट गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।
दो बेटों व एक बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गए राजेश
मृतक राजेश तीन भाइयों में सबसे बड़े था। उनका दूसरा भाई कमलेश भी पेट्रोल पंप पर काम करता है और तीसरा भाई राकेश मैकेनिक का काम करता है। घटना के बाद से ही मृतक की पत्नी शीला, पुत्री अंकिता, पुत्र अमन और अतुल का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों के लाख ढाढस बंधाने के बावजूद, परिजन के आंसू रोके नहीं रुक रहे हैं।