कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में आजमगढ़ पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और शव देख दहाड़े मार रोने-बिलखने लगे।
जानकारी के मुताबिक, बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र के उजियार गांव निवासी कमलेश कुमार राय (53) पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। इनकी वर्तमान तैनाती आजमगढ़ पुलिस लाइन में थी। वह महकमे के कार्य के लिए वाराणसी के लिए रवाना हुए थे। बुढ़नपुर गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के चैनेज 310 के सामने अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में उपनिरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम और गस्ती दल यूपीडा के कर्मचारियों ने घायल को उपचार के लिए मदरह पीएचसी लेकर गए जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों और आजमगढ़ पुलिस को देने के साथ शव को कब्जे में ले लिया।
कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इधर घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजन शव देख दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे। आस पास के लोगों ने उन्हें सांत्वना देकर शांत कराया। इस संबंध में कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि आजमगढ़ पुलिस लाइन तैनात उपनिरीक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।