अगर आप आगामी दिनों वाराणसी समेत आसपास के जिलों से भारतीय रेलवे से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है। 22 से 31 जुलाई तक दो ट्रेनों को निरस्त करने के साथ 19 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इसका कारण युसुफपुर-करीमुद्दीनपुर रेल खंड पर ट्रैक दोहरीकरण और नान-इंटरलॉक कार्य है।
निर्माण कार्य के चलते रेल प्रशासन ने बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया और छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर ट्रेन को 22 से 31 जुलाई तक निरस्त किया है। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक गोंदिया से 21 से 29 जुलाई तक (23-26 छोड़कर) गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के बजाय औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी। आनंदविहार टर्मिनस से 21, 26 व 28 जुलाई को आनंदविहार टर्मिनस रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलेगी।
21 और 28 जुलाई को अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 से 28 जुलाई (27 छोड़कर) को औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी। 21 से 30 जुलाई तक नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी।
नई दिल्ली-डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस औड़िहार-मऊ-फेफना मार्ग से चलाई जाएगी। रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस औड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलेगी। आनंदविहार टर्मिनल रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी।
23 जुलाई को आनंदविहार टर्मिनल-बलिया एक्सप्रेस फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। 24 और 31 जुलाई को नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस औड़िहार-मऊ-फेफना मार्ग से चलेगी। 25 व 28 जुलाई बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलेगी।
25 जुलाई को सूरत-छपरा एक्सप्रेस औड़िहार-मऊ-फेफना मार्ग से चलेगी। 25 जुलाई को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस औड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलेगी।27 जुलाई को छपरा-सूरत एक्सप्रेस फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
28 और 29 जुलाई औड़िहार-छपरा डेमू औड़िहार-मऊ-फेफना मार्ग से चलेगी। 26 और 31 को बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलेगी। 27 जुलाई को आनंदविहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस औड़िहार-मऊ-फेफना के मार्ग से चलेगी। 30 जुलाई को रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस फेफना-मऊ -औड़िहार मार्ग से चलाई जाएगी।
बनारस से चलेगी विभूति एक्सप्रेस
हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस 24 से 30 जुलाई तक बनारस स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी। बनारस-प्रयागराज रामबाग के बीच निरस्त रहेगी। 25 से 31 जुलाई तक बनारस से ओरिजनेट होकर ही चलेगी।